Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी ख़बरें | Top 10 Headlines This Morning | 02nd November, 2022
Twitter खरीदने के साथ ही Elon Musk ने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है, अब ब्लू टिक ( Twitter Blue Tick Charge) के हर महीने 660 रुपये चुकाने होंगे, इसके साथ मस्क ने टिट्वर के बॉर्ड को भी बर्खास्त किया है, Gyanvapi श्रृंगार गौरी मामले में आज जिला कोर्ट में अहम सुनवाई है, Hindu पक्ष ने तहख़ाने में एक बार फिर से सर्वे और पश्चिमी दीवार हटाने को लेकर याचिका दाखिल की है, इसे लेकर जिला जज की अदालत में सुनवाई होगी, Jammu and Kashmir में फिदायीन जैसे हमले की साजिश नाकाम हुई है, Awantipora और Anantnag में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है, Srinagar के पास से 10 किलो की IED के साथ तीन आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है, Punjab और Haryana में जल रही Parali से Delhi में खतरनाक स्तर तक प्रदूषण पहुंच गया है, BJP और Congress ने Health Emergency का हवाला देकर LG से स्कूल और कॉलेज बंद करने की मांग की है।#elonmusk #gyanvapicase #delhipollution
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited