Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी ख़बरें | Top 10 Headlines This Morning | 03rd January, 2023

Delhi के Kanjhawala Case में गृह मंत्री Amit Shah ने संज्ञान लिया है, अब इस मामले की तहकीकात Special CP Shalini Singh के नेतृत्व में होगी, साथ ही शाह ने तलब की जल्द से जल्द रिपोर्ट, तो वहीं दूसरी ओर 3 दिन की पुलिस रिमांड में पांचों आरोपी है, FSL टीम को कार के अंदर खून का कोई निशान नहीं मिला है, दिल्ली पुलिस पोस्टमोर्टम रिपोर्ट का इतंजार कर रही है, Jammu and Kashmir के Rajouri में हुए आतंकी हमले के मारे गए लोगों के पीड़ित परिवारों से LG Manoj Sinha ने मुलाकात की है, सिन्हा ने कहा कि दहशतगर्दों से लिया जाएगा हिसाब, एलजी ने साथ ही सरपंच के साथ बैठक भी की, 108th Indian Science Congress को आज PM Modi संबोधित करेंगे, विज्ञान इस कांग्रेस का मुख्य विषय है, महिला सशक्तिकरण और विकास के लिए विज्ञान और प्रोद्योगिकी, Loksabha 2024 के लिए BJP ने शंखनाद कर दिया है, Bihar के Vaishali से BJP अध्यक्ष JP Nadda आगाज करेंगे, पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे, Tawang में China से झड़प के बाद पहली बार रक्षा मंत्री Rajnath Singh का Arunachal Pradesh का दौरा है, LAC से सटे Siang में सियांग ब्रिज समेत चार पुलों का उद्घाटन करेंगे। 9 दिन के ब्रेक बाद Rahul Gandhi की Bharat Jodo Yatra फिर शुरु हुई, Delhi से Uttar Pradesh की ओर यात्रा की एंट्री, 30 जनवरी को Srinagar में तिरंगा फहराकर खत्म होगी यात्रा।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited