Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी ख़बरें | Top 10 Headlines This Morning | 05th December, 2022
Gujarat में आज दूसरे और अंतिम चरण (Gujarat Election Phase 2) की 93 सीटों पर वोटिंग होगी, 61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में हैं, 8 December को नतीजों का ऐलान होगा, तो वहीं दूसरी ओर आज PM Modi और गृह मंत्री Amit Shah Ahmedabad में वोट डालेंगे, चुनाव से पहले Gandhi Nagar में हुई BJP की बड़ी बैठक, PM Modi और Amit Shah और CM Bhupender Patel इस बैठक में शामिल हुए, Gujarat और Himachal Pradesh का सबसे सटीक, साइंटिफिक और विश्वसनीय Exit Poll देखिए आज शाम 5 बजे से Navika Kumar और Sushant Sinha के साथ सिर्फ और सिर्फ Times Now Navbharat पर, Loksabha की एक Vidhan Sabha की 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान आज होगा, Mainpuri में BJP और Samajwadi Party में टक्कर है, Rampur, Sadar और Khatauli सीट में भी मतदान होगा, साथ ही 8 दिसबंर को उपचुनाव के नतीजे भी आएंगे, BJP के राजपदाधिकारी की दो दिन की बैठक आज होगी, PM Modi के संबोधन से इस बैठक की शुरुआत होगी, आने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी, साथ ही सभी राज्य के प्रभारी, सह प्रभारी, मोर्चे के प्रभारी और संगठन मंत्री इस बैठक में हिस्सा लेंगे। #GujaratRound2 #gujaratphase2 #exitpolls
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited