Gujarat and Himachal Pradesh Exit Polls: Gujarat में लगातार छठवीं बार खिलेगा कमल, Times Now Navbharat के Exit Poll में BJP को 135-145 सीट का अनुमान है, 2017 के मुकाबले इस बार Congress की सीटें आधी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर गुजरात में Aam Aadmi Party का जादू नहीं चला, Himachal Pradesh में सत्ता वापिसी का 37 साल पुराना रिकॉर्ड टूटता दिख रहा है, Exit Poll में फिर से BJP सरकार, 34 स 24 सीटों का अनुमान, Congress को फायदा होता दिख रहा है, लेकिन बहुमत से दूर नजर आ रही है, तो वहीं MCD Exit Polls में 15 साल बाद बदलाव होता दिख रहा है, Times Now Navbharat ETG Exit Poll में AAP को बंपर जीत मिलती दिख रही है, Aam Aadmi Party को 146-156 सीट का अनुमान है, BJP को 84-94 सीटों का अनुमान तो वहीं 10 सीट तक सिमट सकती है Congress Party, Parliament के Winter Session से पहले आज सर्वदलीय बैठक है, सुबह 11 बजे संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में बैठक होगी, इस बैठक में PM Modi शामिल हो सकते है, 7 से 29 December तक संसद सत्र में 17 बैठक होगी, सजायाफ्ता MP और MLA के चुनावी मुकदर का आज Supreme Court में फैसला होगा, चुनाव लड़ने से रोक की याचिका पर आज अहम सुनवाई होगी।#NavBharatKaExitPoll #GujaratExitPolll #HimchalExitPoll