Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी ख़बरें | Top 10 Headlines This Morning | 06th January, 2023

Delhi MCD के लिए Mayor का चुनाव आज होगा, सुबह 11 बजे से वोटिंग होगी, पीठासीन अधिकारी को लेकर AAP और Delhi LG आमने-सामने आ गए है, Mayor पद के लिए BJP की Rekha Gupta और AAP की Shelly Oberoi में टक्कर है, Shri Sammed Shikharji नहीं बनेगा पर्यटन स्थल, मांग पूरी होने पर Jain Samaj ने PM Modi को धन्यवाद दिया, देर रात एक और जैन संत ने अपना शरीर छोड़ा जो अनशन पर थे, गृह मंत्री Amit Shah ने Tripura से Ram Temple की फाइनल तारीख बताई, शाह ने कहा कि 01 January 2024 दिव्य श्रीराम दर्शन होंगे, साथ ही उन्होंने Congress पर वार करते हुए कहा कि Congress ने Court के चक्कर में मंदिर मामले को उलझाया, Mumbai से CM Yogi को 5 लाख करोड़ का निवेश मिला है, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हर जिले में Jio Centre, Adani Group खोल सकता है Medical Collage, तो वही दूसरी ओर योगी के भगवा पर विपक्ष की राजनीति शुरु हो गई है, Kanjhawala Case की CBI जांच की मांग की जा रही है, DCW की Swati Maliwal ने पुलिसकर्मियों पर सवाल उठाए, तो वहीं दूसरी ओर आरोपियों की रिमांड 4 दिन बढ़ा दी गई है, पुलिस ने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो lie detector test कर सकते है, Shahrukh Khan की Pathan Film पर Censor Board की कैंची, फिल्म से कई शॉट्स और डायलॉग्स को हटा दिया गया है, Besharam Rang Song से बहुत तंग किया बोल को भी हटा दिया गया है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited