Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी ख़बरें | Top 10 Headlines This Morning | 07th December, 2022

MCD Result: दिल्ली नगर निगम में BJP का खिलेगा कमल या चलेगी Arvind Kejriwal की झाडू, आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु, इसके साथ ही कुछ ही घंटों में फैसला आ जाएगा, वहीं सभी MCD Exit Polls में केजरीवाल की Aam Aadmi Party को निर्णायक बढ़त मिलती दिखी है, MCD Election के लिए 4 December को 50 फीसदी वोटिंग हुई थी, 250 वार्डों में 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होगा, 42 केंद्रों पर मतगणना की जाएगी, जिसके लिए सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है, CRPF की 20 कंपनियां और Delhi Police के 10 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है, Gujarat Election के नतीजों से पहले ताजपोशी तैयारी, सूत्रों के मुताबिक 10 से 12 December के बीच शपथ ग्रहण, Exit Poll के बाद BJP को जीत का कॉन्फिडेंस है, आज से 29 December तक Parliament का Winter Session शुरु हो रहा है, 23 दिन के सत्र में करीब 17 बैठक होगी, सत्र के आगाज से पहले PM Modi मीडिया को संबोधित कर सकते है।#MCDKiJung #MCDResult #AAPvsBJP

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited