Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी ख़बरें | Top 10 Headlines This Morning | 09th February, 2023

PM Modi to 'reply to motion' of thanks in Rajya Sabha Today | Lok Sabha के बाद आज Rajya Sabha में बोलेंगे PM Modi, उच्च सदन में President के अभिभाषण पर पीएम मोदी चर्चा का जवाब देंगे, दोपहर 2 बजे होगा पीएम का संबोधन, PM Modi का विपक्षी दलों पर करारा वार, कहा झूठे आरोपों पर देश नहीं करेगा भरोसा, साथ ही पीएम ने देशवासियों के आशीर्वाद को अपना सुरक्षा कवच बताया, Lok Sabha में पीएम मोदी के जवाब से संतुष्ट नहीं है विपक्ष, Rahul Gandhi ने कहा कि मुद्दे पर बात नहीं करते पीएम, साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम को जांच का भरोसा देना चाहिए था, Tripura Vidhan Sabha Election के लिए BJP का घोषणा पत्र आज, पार्टी अध्यक्ष JP Nadda Manifesto जारी करेंगे, शनिवार को पीएम मोदी त्रिपुरा का दौरा करेंगे, PM Modi Uttara Pradesh में Global Investor Summit का उद्घाटन करने कल Lucknow जाएंगे, साथ ही पीएम Global Trade Show का भी उद्घाटन करेंगे, CM Yogi ने देर रात तैयारियों का जायजा लिया।