Joshimath land subsidence | हालात का जायजा लेने आज zoological survey और IIT Roorkee की टीम Joshimath जाएगी, PMO ने समीझा बैठक के बाद ये निर्देश दिए, NDRF एक और SDRF की 4 टीमे भी जोशीमठ पहुंची, तो वहीं दूसरी ओर जोशीमठ पर Supreme Court में दायर याचिका पर आज जल्द सुनवाई की हो सकती है मांग, Jagatguru shankaracharya abhimuteswanand की तरफ से याचिका दायर की गई है, जमीन धसने को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की बात, Delhi के Kanjhawala Case के आरोपियों की आज रिमांड खत्म हो रही है, Rohini Court में इनकी पेशी होगी, आरोपियों का कबूलनामा, Anjali के कार में नीचे फंसे होने के बारे में पता था, डर की वजह से नहीं रोकी गाड़ी, Tunisha Sharma Case में आरोपी Sheezan Khan की जमानत पर आज फिर बहस होगी, बसई कोर्ट में बेल पर सुनवाई होगी, बता दें तुनिषा से 24 December को अपने शो के सेट पर आत्महत्या की थी, Forced Religion Conversation के खिलाफ दायर याचिका पर आज Supreme Court में सुनवाई होगी, vaishnavi kumar upadhyay ने Petition दायर की है, अर्जी के विरोध में 8 याचिकाएं भी दाखिल हुई है, PM Modi आज Indore में 17th Pravasi Bharitya Conference का औपचारिक उद्घाटन करेंगे, 70 देशों के 3 हजार 200 प्रवासी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, कल समापन कार्यक्रम में President Murmu शामिल होंगी।