आज PM Modi Madhya Pradesh के Ujjain में Mahakal Corridor का लोकार्पण करेंगे, 'Mahakal Lok' के पहले चरण का पीएम उद्घाटन करेंगे, इस दौरान MP और Gujarat के करीब 700 कलाकार प्रस्तुति पेश करेंगे, आज Safai में राजकीय सम्मान के साथ Mulayam Singh का अंतिम संस्कार होगा, इस दौरान रक्षा मंत्री Rajnath Singh समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे, UP में तीन दिन और Bihar में एक दिन का राजकीय शोक मनाया जाएगा, अलगी ख़बर Maharashtra की Politics से जुड़ी है, जहां Uddhav और Shinde गुट को नए नाम मिल गए है, Uddhav Thackeray का मशाल का चिन्ह मिला है, तो Eknath Shinde को Election Commission ने गदे का निशान देने से इंकार, आज फिर उनसे तीन विकल्प मांगे है, UP और MP के बाद अब Maharashtra में नफरती गैंग एक्टिव हो गया है, एक धार्मिक जुलुस में लगे Sar Tan Se Juda के नारे, हालांकि पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर लिया है।#PMModiMahakal #mulayamsingh #shindevsuddhav