Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी ख़बरें | Top 10 Headlines This Morning | 12th January, 2023
Cracks in Karnaprayag and Tehri | Uttarakhand के Karnaprayag और Tehri में Joshimath जैसा हाल देखने को मिल रहा है, 27 घरों में पिछले साल की दरारें एक हफ्ते में ओर बढ़ी, IIT Roorkee इसका सर्वे कर चुका है, Tehri में Chamba सुरंग के पास मकानों में दरार आई है, Joshimath Crisis पर गृह मंत्री Amit Shah ने CM Pushkar Singh Dhami से बात की, प्रभावितों को 1.50 लाख रुपये के अतंरिम मदद देगी धामी सरकार, प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच बैठक भी हुई, RSS Chief Mohan Bhagwat के Muslim वाले बयान पर सियासी पारा हाई हो गया है, इस पर AIMIM Chief Asaduddin Owaisi ने कहा कि मुस्लिमों को इजाजत देने वाले मोहनभागवत कौन?, बता दें कि भागवत ने कहा था कि वर्चस्व वाली मानसिकता छोड़े मुसलमान, PM Modi आज Karnataka के Hubli में राष्ट्रीय युवा महोत्सव ( National Youth Festival) का Virtual उद्घाटन करेंगे, Sport Ministry का स्पेशल आयोजन किया जाएगा, Book Launch पर बोले Amit Shah अंग्रेजों के चश्मे से लिखा गया भारत का इतिहास, 1947 में मिली आजादी में Congress का योगदान अहम्, लेकिन आजादी सिर्फ कांग्रेस की नहीं, RJD Chief के बाद अब Bihar के Education Minister Chandrashekhar के जहरीले बोल सामने आए है, रामचरितमानस को बताया नफरत फैलाने वाला ग्रंथ, BJP ने इसपर वार करते हुए कहा कि समाज को नहीं बांट पाएंगे ये लोग, केंद्र सरकार ने Hajj Yatra में VIP Quota खत्म कर दिया है, सभी आम यात्रियों की तरह होंगे शामिल, President, PM और Hajj कमेटी की आरक्षण सीट भी खत्म।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited