Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी ख़बरें | Top 10 Headlines This Morning | 13th December, 2022
India-China Troops clash in Arunachal Pradesh: Ladakh के बाद Tawang में भिड़े भारत और चीन के सैनिक, 9 और 11 December को हुई झड़प में भारत के 6 और चीन के 20 सैनिक घायल हुए है, शांति बहाली के LAC पर फ्लैग मीटिंग हुई, Tawang के चीन के 300 सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की, Jammu and Kashmir रायफल्स और सिख रेजिमेंट ने चीनियों को खदेड़ा, हिंसक झड़प में चीन के 20 सैनिक घायल, तो वहीं दूसरी ओर आज Parliament में Tawang झड़प मामला गूंज सकता है, Congress नेता Randeep Surjewala ने इस घटना पर कहा कि देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़कर मोदी सरकार चुप, तो Owaisi ने कहा कि सरकार ने देश को अंधेरे में रखा, PM Modi पर विवादित बयान देने पर Raja Pateriya ने माफी मांगी है, Congress नेता के खिलाफ Madhya Pradesh में FIR दर्ज कर ली गई है, BJP ने इस घटना पर कहा कि Gandhi Family के आदेश पर बयान दिया गया है, Gujarat में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों के विभागों का बटवारा, CM Bhupendra Patel के पास 16 मंत्रालय।#indiachinatroopsclash #PoliticsOverArunachalClash #RajaPateriya
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited