India China Clash In Arunachal Pradesh: Tawang में झड़प के बाद बढ़ाई गई पोस्ट, अरुणाचल के CM Pema Khandu का China को सख्त जवाब, उन्होंने कहा कि 62 का नहीं 22 का है हिंदुस्तान, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम ईंट का जवाब पत्थर से नहीं लोहे से देगी हिंद की सेना, तो वहीं दूसरी ओर Arunachal Pradesh के Tawang में हुई झड़प के कई वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहे है, यूजर्स का दावा है कि तवांग झड़प के वीडियो है, लेकिन Times Now Navbharat नहीं करता इन वीडियो की पुष्टि, Tawang Clash पर Parliament में रक्षा मंत्री Rajnath Singh और गृह मंत्री Amit Shah ने बयान दिया है, राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन को हिंद की सेना ने करारा जवाब दिया है, दूसरी ओर शाह ने सख्त शब्दों में कहा कि किसी को भी एक इंच जमीन नहीं लेने देंगे, Pakistan प्रेमी Farooq Abdullah China के मुरीद हुए है, उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों से बेहतर संबंध होंगे तभी देश में शांति होगी, पाकिस्तान से भी अच्छे ताल्लुक रखने की नसीहत भी दी। आज सुबह 9.30 बजे BJP Parliamentary Party Meeting होगी, Gujarat विजय पर PM Modi के लिए धन्यवाद प्रस्ताव, पीएम मोदी इस सत्र को संबोधित भी कर सकते है, Mallikarjun Kharge ने भी विपक्ष की बैठक बुलाई है।#indiachinaclash #amitshah #rajnathsingh