Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी ख़बरें | Top 10 Headlines This Morning | 14th February, 2023

Rahul Gandhi's plane denied landing permission in Prayagraj | Rahul Gandhi का Prayagraj Visit रद्द होने पर Congress ने बड़ा आरोप लगाया, कहा Varanasi में नहीं उतरने दिया गया Charter Plane, Airport निदेशक ने कहा कि राहुल काशी आए ही नहीं, उन्होंने Coonoor से Delhi के लिए भरी थी उड़ान, JDU नेता Gulam Rasool Balyawi के बयान पर BJP ने निशाना साधा है, Nikhil Anand ने कहा कि रसूल ने सेना के शौर्य का अपमान किया, Rasool ने कहा था कि अगर PM को आतंकियों का डर, तो सेना में 20 प्रतिशत मुस्लिमों की भर्ती करें, केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah आज Haryana के दौरे पर, प्रदेश पुलिस को President's Colour Award प्रदान करेंगे, साथ ही अमित शाह कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। Delhi के Mehrauli में bulldozer एक्शन पर high court आज सुनवाई करेगा, तोड़फोड़ पर रोक लगाने की मांग, जहां अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत की जा रही है कार्रवाई।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited