तीन दिन के G20 Summit में शामिल होने के लिए आज PM Modi Indonesia के Bali रवाना होंगे, इस सम्मेलन में वैश्विक, अर्थवव्यवस्था और पर्यावरण जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, साथ ही पीएम कल भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे, आज Gyanvapi पर बड़ा फैसला आ सकता है, यह तय होगा कि विश्व वैदिक सनातन संघ की याचिका सुनने लायक है या नहीं, साथ ही परिसर Hinduon को सौंपने और Shivling नुमा आकृति की पूजा की मांग की गई है, अगली ख़बर Gujarat Election से जुड़ी हुई है जहां टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी के बीच कल देर रात गुजरात के दौरे पर Amit Shah पहुंचे है, शाह ने Gandhinagar की दो विधानसभाओं का दौरा किया, साथ ही कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक भी की, BJP आज Gujrat Election को लेकर अपनी दूसरी लिस्ट जारी करेगी, सभी केंद्रीय मंत्रियों का कार्यक्रम भी तय, 11 से 17 November तक गुजरात में नामांकन तक मौजूद रहना होगा। #pmmodig20summit #gyanvapicase #gujaratlection