Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी ख़बरें | Top 10 Headlines This Morning | 15th December, 2022

Tawang Clash के मुद्दे पर आज Parliament में हंगामे के आसार है, कल सदन से 17 दलों ने वॉकआउट किया था, विपक्ष चर्चा की मांग पर अड़ा हुआ है, सरकार ने कहा चर्चा के लिए तैयार है, तो वहीं दूसरी ओर Tawang Clash पर शूरवीरों को पूर्व सेना अध्यक्ष (Former Chief of Army Staff of the Indian Army) Manoj Mukund Naravane ने शाबाशी दी है, उन्होंने कहा कि सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रही China के PLA को India Army ने माकूल जवाब दिया, Tawang झड़प के बाद LAC पर वायुवीरों की हुंकार, China Boarder पर गरजेंगे Sukhoi और Rafale, Airforce ने नोटिस टु एयरमैन जारी किया, आज से दो दिन का युद्धाभ्यास। #parliament #tawangclash #mmnaravane