BBC IT Raid | BBC Office में आज भी जारी रहेगा Income Tax विभाग का Survey, 2012-13 के बीच हुए लेनदेन की जांच की जा रही है, दूसरी ओर इस कार्रवाई पर विपक्ष ने सरकार को घेरा है, जिसपर BJP ने कहा कि देश के खिलाफ एजेंडा कार्रवाई से विपक्ष को दर्द हो रहा है, UP के Kanpur देहात में मां-बेटी की मौत के बाद राज्य में सियासत तेज हो गई है, Samajwadi Party के प्रतिनिधिमंडल को मौके पर जाने से रोका गया है, जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने Yogi सरकार पर निशाना साधा, Deputy CM का पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा, विशेषाधिकार हनन मामले में Rahul Gandhi को आज देना है जवाब, Loksabha सचिवालय ने जारी किया था नोटिस, सूत्रों के मुताबिक राहुल आज Srinagar का दौरा कर सकते है, BJP सांसद Sadhvi Pragya Thakur ने सनातन बोर्ट बनाने की वकालत की, उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड हो सकता है तो सनातन बोर्ड क्यों नहीं, साथ ही उन्होंने कहा कि India जरुर बनेगा Hindu राष्ट्र।