Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी ख़बरें | Top 10 Headlines This Morning | 19 October, 2022

PM Modi (Gujarat Election) आज दो दिन के Gujarat दौरे पर है, अपने इस दौरे के दौरान पीएम 15,600 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे, पिछले 20 दिनों पीएम मोदी का यह तीसरा गुजरात दौरा है, अगली ख़बर Congress President पद की Voting से जुड़ी हुई है, आज तय हो जाएगा कि Mallikarjun Kharge या Shashi Tharoor में से किसको मिलेगी कांग्रेस की कमान, सुबह 10 बजे वोटों की गिनती शुरु हो जाएगी, 24 साल बाद कोई बाहरी कांग्रेस का अध्यक्ष बनेगा, Himachal Pradesh Election पर हलचल तेज हो गई है, आज उम्मीदवारों की लिस्ट BJP जारी कर सकती है, टिकट बटवारे से पहले हिमाचल बीजेपी ने Tweet किया है, आज CM Jairam Thakur अपना नामाकंन दाखिल करेंगे, तो वहीं दूसरी ओर Congress ने Himachal के लिए 46 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, Chamba से Neeraj Nayar और Dalhousie से Aasha Kumari को टिकट दिया गया, आतंकवाद और Drugs माफिया के खिलाफ छापे में NIA को बड़ी कामयाबी मिली है, Delhi के Usmanpur से हथियार के साथ एक वकील को गिरफ्तार किया गया है, तो वहीं Sonipat से Gangster Kala Jakheri का करीबी Raju Mota को गिरफ्तार किया गया है, पांच राज्यों के 50 ठिकानों पर रेड।#pmmodigujarat #congresspresidentvoting #himchalelection