Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी ख़बरें | Top 10 Headlines This Morning | 19th January, 2023

PM Modi to inaugurate two new Mumbai metro lines | PM Modi का आज Mumbai दौरा है, नई Metro Rail Lines को पीएम हरी झंड़ी दिखाएंगे, 38 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे, साथ ही पीएम के इस दौरे से पहले Mumbai Police अलर्ट पर है, आज फिर WFI के खिलाफ Delhi के Jantar Mantar पर Wrestlers का Protest होगा, शारीरिक शोषण के आरोप को कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने खारिज किया, कहा कि Vinesh Phogat आरोप को साबित कर दे तो मैं फांसी चढ़ जाऊंगा, पहलवानों के आरोप के बाद Sport Ministry का बड़ा एक्शन देखने को मिला है, Lucknow में National Camp को रद्द कर दिया गया, Wrestling Federation से 72 घंटे के अंदर जवाब मांगा है, संतोषजनक जवाब ना देने पर कार्रवाही होगी, 16 February को Tripura, 27 February को Nagaland और Meghalaya में Vidhan sabha chunav के लिए वोटिंग होगी, जिसके 2 मार्च को नतीजे आएंगे, चुनाव के ऐलान के बाद मेघालय में Mamata Banerjee की रैली।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited