Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी ख़बरें | Top 10 Headlines This Morning | 20 October, 2022

PM Modi के Gujarat दौरे का आज दूसरा दिन है, पीएम Kevadia में Mission Life का शुभारंभ करेंगे, साथ ही Tapi को 1970 करोड़ रुपये अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे,पीएम संयुक्त राष्ट्र महासचिव, एंटोनियो गुटेरेस (UN Secretary General António Guterres) से भी अहम मुलाकात करेंगे, अगली ख़बर है कि MCD Election की हलचल के बीच आज Delhi में गृह मंत्री Amit Shah वैस्ट टू एनर्जी प्लांट ( Waste to Energy Plant) का उद्घाटन करेंगे, इस पर Aam Aadmi Party ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने 17 साल में दिल्ली को सिर्फ कूड़े का ढेर दिया, Himachal Pradesh Vidhan Sabha Election के लिए AAP ने दूसरी लिस्ट जारी की है, 54 ओर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, 10 नामों वाली तीसरी लिस्ट भी पार्टी जल्द जारी करेगी, RRS प्रमुख Mohan Bhagwat के बाद अब Dattatreya Hosabale ने जनसंख्या विस्फोट पर चिंता जताई है, होबवोले ने कहा कि कही China, Japan जैसा हाल भारत का ना हो जाए, साथ ही उन्होंने धर्मांतरण से Hinduon की आबादी घटने की बात कही। #pmmodigujaratvisit #amitshah #aaphimachallist

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited