Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी ख़बरें | Top 10 Headlines This Morning | 20th January, 2023

Wrestlers Vs WFI | Delhi में प्रदर्शनकारी Wrestlers के साथ Sports Minister Anurag Thakur की चार घंटे मीटिंग चली, मीटिंग के अनुराग ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों के आरोप बेहद गंभीर है, आरोप साबित हुए तो Federation पर उचित कार्रवाही होगी, आज सुबह 8 बजे फिर बैठक होगी, PM Modi आज वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए 71 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, December 2023 तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का टारगेट, इस दौरान केंद्रीय मंत्री अलग-अलग शहरों में मौजूद रहेंगे, PM Modi ने Mumbai की नई Metro में मुंबईकरों और मजदूरों के साथ सफर किया, रैली के दौरान बिना नाम लिए Shiv Sena पर निशाना साधा, कहा BMC में विकास के लिए समर्थिक सरकार से ही शहर को मिलेगी रफ्तार, मिशन पूर्वांचल पर Varanasi पहुंचे JP Nadda का CM Yogi ने स्वागत किया, नड्डा आज Baba Vishwanath के दर्शन करने के बाद पूर्व सैनिकों से संवाद करेंगे, साथ ही नड्डा Gazipur में जनसभा को संबोधित करेंगे, आज Jammu and Kashmir में कार्यकर्ताओं के Rahul Gandhi की पैदल यात्रा, राहुल 30 January को Srinagar के Congress Office में तिरंगा फहराकर कर Bharat Jodo Yatra का समापन करेंगे, इस कार्यक्रम में Abdullah और Mehbooba Mufti शामिल होंगे, Rajasthan का सियासी संग्राम तेज होता जा रहा है, Ashok Gehlot ने Sachin Pilot पर बिना नाम लिए बड़ा हमला किया है, उन्होंने कहा कि Covid के बाद हमारी Party में बड़ा Corona आया है, Pilot ने Gehlot के बयान पर टिप्पणी करने से इनकार किया, Bihar में जातिगण जनगणना मामले ( Caste Based Census ) में आज Supreme Courte में अहम सुनवाई होगी, जातिगत जनगणना कराने के खिलाफ तीन याचिकाएं दाखिल हुई है, Hindu Sena ने याचिका में कहा कि भारत की एकता और अखंड़ता को तोड़ने की साजिश है।