PM Modi आज Uttarakhand को 3,400 करोड़ की सौगात देंगे, पीएम छठी बार बाबा केदारनाथ (Kedarath) के दर्शन करेंगे,साथ ही पीएम दूसरी बार बदरीनाथ (Badrinath ) जाएंगे, केदारनाथ में कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे, Ayodhya Sriram के स्वागत के लिए तैयार हो रही है, आज से दीपोत्सव के पहले चरण की शुरुआत होगी, राम की पौड़ी पर आज दीये सजाए जाएंगें, Congress नेता Shivraj Patil ने Geeta को लेकर विवादित बयान दिया है, शिवराज ने गीता के उपदेश की तुलना Jihad से की, कहा Shri Krishna ने Arjun को जिहाद सिखाया, इस पर BJP ने पलटवार करते हुए कहा है कि Congress ने Hindu नफरत की सारी हदें पार की, Punjab के Amritsar से आतंकी Rinda और Lakhbir Landa के तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनसे भारी मात्रा में कारतूस, AK-47 और पिस्टल जब्त किए गए है, साथ ही पुलिस आज कुछ बड़ा खुलासा कर सकती है। #pmmodikedarnath #ayodhyadeepotsav #shivrajpatil