Shraddha Murder Case में आज Delhi से Mumbai तक हलचल देखने को मिलेगी, केस में हत्या के आरोपी Aftab Ameen Ponawala का Narco test संभव है, Maidangari के तालाब में भी बॉडी पार्ट की भी तलाश की जाएगी, साथ ही मुंबई में आफताब के परिवार से Delhi Police मिलने की कोशिश करेगी, Chhattisgarh के Bilaspur में भी श्रद्धा हत्याकांड केस जैसी वारादात सामने आई है, पहले लड़की की गलादबाकर हत्या कर दी गई, उसके बाद शव को चार दिन तक कार में छुपाकर रखा गया, लाश ठिकाने लगाने से पहले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, Maharashtra के Hingoli में Love Jihad का मामला सामने आया है, आरोपी Shajid पर अपनी Hindu प्रेमिका के जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह की कोशिश का आरोप है, साथ ही इंकार करने पर जान से मारने की धमकी का भी आरोप है, मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, Bihar के Vaishali में दर्दनाक हादसा सामने आया है, इस हादसे में अबतक 12 लोगों की मौत हुई है, तो वहीं 3 से ज्यादा लोग घायल है, मरने वालों में कई बच्चे शामिल है, पीएम राहत कोष से मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा, President Murmu ने हादसे पर दुख जाहिर किया। #shraddhamurdercase #vaishaliroadaccident #maharashtralovejida