Ukraine President Zelenskyy Meets Biden: Ukraine President Zelenskyy America के दौरे पर है, अपने दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि शांति चाहते है, पर पीछे नहीं हटेंगे, इस दौरान उन्होंने US President Joe Biden से भी मुलाकात की, Biden ने कहा कि Ukraine को अकेला नहीं छोड़ेंगे, Russia ने 300 दिनों के दौरान क्रूरता दिखाई है, जिसके बाद Putin ने पलटवार करते हुए कहा कि अब कोई शांति की बात नहीं होगी, China में बढ़ते Corona प्रकोप पर केंद्र सरकार एक्शन में है, चीन से आने वाले लोगों की हर रिपोर्ट पर जांच के आदेश दिए गए है, Health Minister Mansukh Mandaviya ने कहा कि Covid-19 की Guidelines का पालन करना जरुरी है, Delhi में Corona से एक मरीज की मौत हो गई है, बढ़ती ठंड़ और कोहरे को देखते हुए Uttar Pradesh में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है, Gautam Buddha Nagar में Schools सुबह 9 बजे खुलेंगे, Ayodhya, Varanasi और Lucknow में 10 बजे से Classes लगेगी, साथ ही मौसम विभाग का अलर्ट है कि Delhi और आसपास के इलाकों में कोहरे की मार और ठंड़ जारी रहेगी।#zelenskyymeetsbiden #coronanews #mamataonpmmodi