Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी ख़बरें | Top 10 Headlines This Morning | 23rd February, 2023

Delhi Mayor Election Live News | Delhi के सिविक सेंटर में Standing Committee के चुनाव में अभी भी हंगामा जारी, पार्षदों के बीच जमकर हुई हाथापाईं, लात-घूसें चले साथ ही एक-दूसरे के ऊपर बोतले भी फेंकी, BJP ने चुनाव में धाधली का आरोप लगाया, Delhi MCD पर अब पूरी तरह से Aam Aadmi Party का कब्जा, Mayor बनी Shelly Oberoi तो Aaley Mohommad Iqbal बनें Deputy Mayor, Ramcharitmanas पर Swami Prasad Maurya ने फिर दिया विवादित बयान, कहा धर्म की आड़ में महिलाओं और शूद्रों को मारने-पीटने की साजिश की जा रही है, Kashi Vishwanath Temple में भगवान भोलेनाथ के भक्तों को महंगाई का लगा जोरदार झटका, आरती के लिए अब भक्तों के देने होंगे 350 रुपये, और भोग के लिए 180 रुपये देने होंगे, Russia-Ukraine War के बीच जारी जंगा को आज एक साल पूरा हो गया है, भीषण जंग में खंडर हुआ खूबसूरत देश, Delhi के Ukraine Embassy में लगी बर्बादी की प्रदर्शनी।