Shraddha Walker Murder Case: Delhi के Rohini में स्थित Forensic Science Laboratory में Aftab Amin के Polygraph Test का आखिरी सेशन है, कत्ल के मकसद और क्राइम से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे, इस मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, तो वहीं दूसरी ओर Delhi Police को Aftab की डायरी मिली है, इस डायरी में आफताब ने कत्ल की साजिश लिखी है, साथ ही वह शव के टुकड़ों को फेंकने की जगह की नाम भी इसमें नोट करके रखता था, और गिनती का हिसाब भी रखता था, Uttar Pradesh में Love Jihad बढ़ रहा है, राज्य की राजधानी Lucknow में कई केस दर्ज किए गए है, Hindu लड़कियों की शिकायत के बाद अब लखनऊ से अर्सलान और सलमान, Sonbhadra से Sonu Ansari, Lakhimpur kheri से सलमान को गिरफ्तार किया गया है, Election Commission पर Supreme Court ने केंद्र से कड़े सवाल पूछें है, कोर्ट ने पूछा कि 2007 के बाद चुनाव आयुक्तों के कार्यकाल में कटौती क्यों की गई, साथ ही पूछा ECI सदस्यों की नियुक्ति में संसद को सुधार लाने की जरुरत। #shraddhamurdercase #uplovejihad #sconeci