Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी ख़बरें | Top 10 Headlines This Morning | 25 October, 2022

देशभर में धूमधाम से Diwali का त्योहार मनाया गया, Kashmir से लेकर Kanyakumari तक दीयों की रोशनी से जगमगाया देश, एक और जहां जवानों ने सीमा पर जश्न मनाया तो वहीं दूसरी ओर मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा रहा, Delhi में Cracker Ban के बावजूद Diwali पर जमकर आतिशबाजी हुई है, जिसके बाद सियासत तेज हो गई, BJP ने Kejriwal Govt पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई जेल है जहां इतने लोगों को बंद कर सकें, Delhi Govt ने उल्लघंन पर 6 महीने की सजा की ऐलान किया था, दूसरी ओर Diwali पर देश के अलग-अलग हिस्सों से हादसों की ख़बर आई, Rajasthan के Karoli में बैंक्वेट हॉल स्वाहा हुआ तो वहीं Punjab के Moga में एक कपड़े की दूकान जलकर ख़ाक हो गई, Delhi के Rohini और UP के Greater Noida से भी आग हादसे की घटना हुई है. कल Kargil में PM Modi ने जवानों के साथ Diwali मनाई, इस दौरान पीएम ने कहा कि हम युद्ध के विरोधी और शांति के पक्षधर है, लेकिन अगर कोई हमारी ओर आंख उठाकर देखेगा तो मुंह तोड़ जवाब देना भी जानते है, आज साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लगेगा, शाम को 4 बजे से सूर्यास्त तक ये ग्रहण लगेगा, Haridwar में ग्रहण के वजह से मंदिरों के कपाट को बंद रखा गया है।#DiwaliTregady #PoliticsOverCrackerBan #PMModi

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited