Rajasthan (Rajasthan Politics) में देर रात तक हाई वोल्टेज सियासी ड्रामा चला, Ashok Gehlot के समर्थक 90 से ज्यादा विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। पर्यवेक्षकों से Gehlot ने कहा कि मेरे हाथ में अब कुछ नहीं है। इसके साथ ही Sachin Pilot के मुख्यमंत्री बनने की राह मुश्किल नजर आ रही है, Gehlot गुट ने शर्त रखी है कि Congress President बनने के बाद ही Gehlot अपना इस्तीफा दें, साथ ही कहा गया है कि Sachin Pilot के अलावा कोई विधायक सीएम बनें। अगली ख़बर Gujarat से है जहां आज से Mission Gujarat पर Amit Shah है, Ahmedabad में Over Bridge के उद्घाटन के बाद Meldi Mata के दर्शन करेंगे, दोपहर में किसान सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। Ghulam Nabi Azad आज अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते है, सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि Ghulam Nabi Azad दोपहर बाद Press Conference कर सकते है। #rajasthanpolitics #gehlotvspilot #shahingujarat