Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी ख़बरें | Top 10 Headlines This Morning | 27 October, 2022

Rape और Murder के दोषी Ram Rahim के बार-बार पैरोल पर सवाल उठ रहे है, Delhi Women Commission की अध्यक्ष Swati Maliwal ने फौरन रद्द किए जाने की मांग की, इस मामले पर Haryana के Chief Minister Manohar Lal Khattar ने कहा कि यह Court और जेल का मामला है मेरा इसमें कोई लेनादेना नहीं है, दूसरी ओर Delhi में Chhath Puja पर Arvind Kejriwal बनाम Delhi LG का सियासी संग्राम शुरु हो गया है, जनता को गुमराह करने वाले बयान पर Aam Aadmi Party ने पलटवार करते हुए कहा कि सस्ती लोकप्रियता के भूखे उपराज्यपाल सुर्खियों में आने के लिए दें रहे हैं गलत बयान, Gujarat Election में Arvind Kejriwal ने हिंदुत्व का कार्ड खेला, केजरीवाल ने कहा कि नोट पर बापू के साथ हो लक्ष्मी गणेश की तस्वीर हो, जिसपर BJP ने पलटवार करते हुए कहा कि Vote के लिए ढोंग कर रहें है केजरीवाल, आज से Haryana के Surajkund में राज्यों के गृहमंत्रियों का चिंतन शिविर शुरु हो रहा है, जिसकी अगुवाई केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah करेंगे, Cyber Crime, महिला सुरक्षा जैसे कई मुद्दों पर इस शिविर में मंथन किया जाएगा।#ramrahim #kejriwalvslg #kejriwalonnote

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited