Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी ख़बरें | Top 10 Headlines This Morning | 27th December, 2022

Covid Mock drill at Hospitals | देश में Corona की नई लहर के खतरे को देखते हुए आज सभी सरकारी और कई प्राइवेट अस्पतालों में मॉकड्रिल होगी, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और बेड उपब्धता की जांच भी होगी, Health Minister Mansukh Mandaviya समेत राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी इस मॉकड्रिल में शामिल होंगे, Congress नेता Salman Khurshid ने भगवान राम से Rahul Gandhi की तुलना की, उन्होंने कहा कि हम खड़ाऊ युग भी ले आए, अब रामजी भी आएंगे, साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भरत बताया, TV Actress Tunisha Sharma का आज Mumbai में अंतिम संस्का्र किया जाएगा, Meera Road के श्मशान घाट में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी, इस केस में अबतक 17 लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए है, साथ ही आरोपी Sheezan Khan से भी पूछताछ की जाएगी, Indian Coast Guard ने Pakistan Boat को पकड़ा है, 40 करोड़ की Drugs के साथ बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए है, साथ ही 10 पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है। #covidmockdrill #salmankhurshid #tunishasharma