Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी ख़बरें | Top 10 Headlines This Morning | 27th January, 2023
Pariksha Pe Charcha PM Modi | PM Modi आज छात्रों के साथ करेंगे Pariksha Pe Charcha, बता दें ये परीक्षा पर चर्चा का छठां संस्करण है, आज पीएम इस कार्यक्रम में छात्रों से सीधे रुबरु होंगे, इस कार्यक्रम में 150 देश के 38 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसके लिए छात्रों ने 20 लाख सवाल भेजे है, आज राजधानी Delhi में BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है, PM Modi, JP Nadda और Anurag Thakur समेत कई पदाधिकारियों इस बैठक में शामिल होंगे, आगामी विधानसभा और लोकसभा 2023 के चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी, Corona के खिलाफ India ने नया कीर्तिमान रचा है, Health Minister Mansukh Mandaviya ने दुनिया की पहली Nasal Corona Vaccine को लॉन्च किया, Vaccine के लिए सरकारी में 325 और निजी अस्पताल में खर्च करने होंगे 800 रुपये, Delhi LG V. K Saxena के निमत्रंण पर CM Arvind Kejriwal का जवाब, कहा मैं Punjab जा रहा हूं, बैठक के लिए कोई और समय दें एलजी, VK Saxena ने विधायकों के साथ मुलाकात का न्यौता दिया था।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited