आज से Chhath पर्व नहाएं-खाएं के शुभारंभ हो रहा है, Bihar के Patna में Ganga Ghat में फिसल देखी गई है, जिसके बाद बिहार सरकार ने एडवाइजरी जारी की है, तो वहीं दूसरी ओर Delhi में Chhath पर्व को लेकर सियासत गर्मा गई है, इस मुद्दे पर BJP और AAP आमने-सामने आ गए है, कल बीजेपी नेता Manoj Tiwari ने Yamuna का दौरा कर Aam Aadmi Party और Arvind Kejriwal पर हमला बोला है, Russia के President Vladimir Putin ने PM Modi की तारीफ की है, पुतिन ने कहा कि पीएम मोदी की विदेश नीति लाजवाब, वो किसी के दबाव में आने वाले प्रधानमंत्री नहीं है, साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी की लीडरशीप में India में बहतरीन आर्थिक विकास हुआ है, Delhi और Mumbai में UNSC की आतंकवाद विरोधी बैठक है,इस बैठक में कई देश हिस्सा लेंगे, Hotel Taj 26/11 के पीडितों को श्रद्धाजंलि से इस बैठक की शुरुआत होगी, साथ ही इस बैठक में विदेश मंत्री S Jaishankar शामिल होंगे, Islamic देशों के संगठनों OIC ने India के खिलाफ फिर जहर उगला है, Kashim को अवैध इलाका बताया, जिसके बाद रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने Tweet कर कहा कि वक्त आ गया है कि Pakistan से POK लिया जाए। Ashok Gehlot के Rajasthan में Stamp Paper पर बेटियों के सौदे की ख़बर आ रही है,Bhilwara में पंचों की मौजूदगी में लड़कियों की बोली लगती है, उम्र और सुदंरता के हिसाब से 8 से 10 लाख कीमत तय की जाती है। #chhathpolitics #putinonpmmodi #unsc