Gujarat के Morbi bridge (Morbi Bridge Collapse) हादसे में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 100 से अधिक हो गई है, कल शाम क्षमता से अधिक लोगों के आने से पुल टूटकर नदी में जा गिरा, मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल, मोरबी ब्रिज हादसे के बाद लोगों को बचाने में NDRF और Army जुट गई है, हादसे के 11 घंटे बाद भी नदी में जिंदगी की तलाश जारी है, ब्रिज के मलबे के नीचे से भी देर रात कई शव निकाले गए, इस पुल का रखरखाव करने वाली कंपनी के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है, मरमत के बाद पांच दिन पहले पुल खुला था, सरकार ने हादसे पर कहा कि किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा, Sardar Patel की जंयती पर देशभर में कार्यक्रम का आयोजन होगा, Gujarat के Kawaria में एकता दिवस परेड में PM Modi हिस्सा लेंगे, आदिवासी बच्चे पीएम के सामने प्रस्तुति देंगे।#Morbibridgecollapse #pmmodi #CAA