Delhi में प्रदर्शनकारी Wrestlers के साथ Sports Minister Anurag Thakur की चार घंटे मीटिंग चली, मीटिंग के अनुराग ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों के आरोप बेहद गंभीर है, PM Modi ने Mumbai की नई Metro में मुंबईकरों और मजदूरों के साथ सफर किया, रैली के दौरान बिना नाम लिए Shiv Sena पर निशाना साधा, मिशन पूर्वांचल पर Varanasi पहुंचे JP Nadda का CM Yogi ने स्वागत किया, नड्डा आज Baba Vishwanath के दर्शन करने के बाद पूर्व सैनिकों से संवाद करेंगे।