Top 20 News | दुनिया के कई देशों में कुदरत इस वक्त कहर बरपा रहा है। Spain के एक जंगल में भीषण आग लगी हुई है। बताया जा रहा है कि पूर्वी स्पेन क्षेत्र के एक बड़े जंगल में आग लगी है। इस आग ने लगभग 4 हजार हेक्टेयर भूमि जलाकर राख कर दिया है। देखिए 'विनाशलीला' की 20 कहानियां !