Top 20 News | PM Modi G-7 समेत अन्य बैठकों में शामिल होने Japan के Hiroshima पहुंचे हैं | जहां उन्होंने Ukraine के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy से भी मुलाकात की है | बता दें की Russia-Ukraine की जंग के बीच इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है और देश के सभी शक्तिशाली देश जोकि युद्ध रोकने में नाकाम रहे हैं उनकी नजरें इस मुलाकात पर टिकी है |