Top 20 Hindi News: बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) की हनुमंत कथा चल रही है। पर्ची से अर्जी सुनने वाले बाबा बागेश्वर को देखने-सुनने लाखों भक्त दरबार में पहुंच रहे हैं। वहीं बाबा बागेश्वर ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र (Hindu Rashtra) की ज्वाला बिहार से भभक रही है। देखिए बाबा से अर्जी की 20 तस्वीरें..