Top Headlines News: सुबह की बड़ी ख़बरें | Top Headlines This Morning | 28 September, 2022

Congress President Election और Rajasthan में मचे घमासान को लेकर 10 जनपथ पर मथापच्ची चल रही है, Sachin Pilot के बाद अब Ashok Gehlot भी आज Delhi आ सकते है, साथ ही विधायकों की बगावत मामले में Gehlot को क्लीन चीट दिया गया है, पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर बागी विधायकों समेत तीन को कारण बताओं नोटिस भेजा गया है। जिसपर 10 दिनों में जवाब देने को कहा गया है। Delhi Liqour Policy में पहली गिरफ्तारी हुई है, भ्रष्टाचार के आरोप में Delhi के Deputy CM Manish Sisodia के करीबी Vijay Nair को पूछताछ के बाद CBI ने गिरफ्तार किया है, Aam Aadmi Party ने बताया कि ये BJP की साजिश है। #CongresPresidentElection #GelotvsPilot #Congress

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited