Top Headlines Today | सुबह की सबसे बड़ी खबरें | Latest News | PM Modi | Weather News Updates

J&K Terrorist Attack News | Jammu and Kashmir में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम हुई है, Nagrota में सड़क किनारे से विस्फोटक मिला है, जिसको सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज़ कर दिया है, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। PM Modi BRICS Summit में शामिल होने के लिए South Africa के लिए रवाना हुए, Johanneberg में पीएम की मुलाकात China के President Xi Jinping से हो सकती है, Chandrayaan-3 के चांद पर उतरने का काउंटडाउन शुरु, लैंडर ने Chandrayaan-2 के ऑर्बिटर के साथ संपर्क स्थापित किया, कल शाम 6 बजकर 4 मिनट पर सॉफ्ट लैंडिंग की तैयारी है, माफिया डॉन Mukhtar Ansari की मुश्किलें बढ़ सकती है, Gangster Act के मामले में Ghazipur की MPMLA Court आज सुनाएगी फैसला, साल 2009 में हत्या और जानलेवा हमले की दो मामलों को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ था, पहाड़ी राज्यों पर मॉनसून प्रहार जारी है, Uttarakhand के Tehri में Landslide की वजह से 3 लोगों की जान चली गई, मौसम विभाग ने Himachal Pradesh और Uttarakhand देश के 7 राज्यों में कल तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited