Top Headlines Today | सुबह की सबसे बड़ी खबरें | Latest News | PM Modi | Weather News Updates

Chandrayaan-3 News Updates | इतिहास रचने की बेहद करीब India, आज शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करेंगे Chandrayaan-3, चंद्रमा के साउथ पोल पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा भारत, तो वहीं दूसरी ओर देशभर में चंद्रयान-3 की सफलता के लिए दुआओं का दौर जारी है, Ganga Ghat से लेकर मंदिरों में पूजा पाठ किया जा रहा है, Lucknow में नमाज पढ़ी गई, मांगी गई कामयाब सॉफ्ट लैंडिंग की दुआ, BRICS Summit के Business Forum Leaders Dialogue में PM Modi ने संबोधित किया, पीएम ने कहा कि भारत दुनिया की तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है, भारत विश्व का ग्रोथ इंजन बनेगा, आज ब्रिक्स के पूर्ण सत्र में हिस्सा लेंगे पीएम, Madhya Pradesh में Cabinet Expansion की अटकले तेज हो गई है, Chief Minister Shivraj Singh Chauhan ने राज्यपाल से मुलाकात की, सूत्रों के मुताबिक 4 नए मंत्री बन सकते है, Uttarakhand और Himachal Pradesh के कई इलाकों आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, Dehradun, Shimla, Nainial, Haridwar में स्कूल बंद रहेंगे, हिमाचल में मॉनसूनी कहर अबतक लें चुका है 348 लोगों की जान, 38 लोग अभी लापता है।