Top Headlines Today | सुबह की सबसे बड़ी खबरें | Latest News | PM Modi | Weather News Updates

PM Modi Greece Visit News | South Africa से Greece की एतिहासिक यात्रा पर रवाना हुए PM Modi, इस यात्रा के दौरान कई अहम् मुद्दों पर बात होगी, राजधानी Athens में भारतीय समुदाय से पीएम की मुलाकात होगी, Congress नेता Rahul Gandhi ने बड़ा दावा किया है, उन्होंने कहा कि Loksabha Election 2024 में BJP को हराएगी कांग्रेस पार्टी, Madhya Pradesh, Rajasthan समेत चार राज्यों में जीत दर्ज करने की बात कहीं, Lalu Prasad Yadav की जमानत रद्द करने की CBI की याचिका पर आज Supreme Court में सुनवाई होगी, ख़राब सेहत और बढ़ती उम्र का हवाला देकर लालू को जमानत मिली थी, UCC के विरोध में All India Muslim Personal Law Board ने Law Commission के Chairmen से मिलकर कहा कि शरीयत से किसी भी हाल में समझौता नहीं किया जा सकता है, Himachal Pradesh और Uttarakhand में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए है, Shimla के Outing Board Colony में कई मकानों में दरारें पड़ गई है, शिमला और मंडी में स्कूल-कॉलेजों को बंद किया गया है, चांद पर उतरने के बाद Pragyan Rover पर लगे पेलॉड एक्टिव हो गए है, ISRO ने चांद पर टचडाउन से ठीक पहले का वीडियो जारी किया है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited