Vadodara Blackmailer Group News | Gujarat के Vadodara में बहुत बड़ी सांप्रदायिक साजिश नाकाम हुई है, Hindu युवकों को टारगेट करने वाले आर्मी ऑफ मेंहदी एसएस ग्रुप के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, हिंदू युवकों के साथ दोस्ती और घूमने वाली मुस्लिम लड़कियों का वीडियो बनाकर दोनों के घरवालों को ब्लैकमेल करने का आरोप है, Uttar Pradesh के Muradabad में BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य Azim Qureshi ने माफी मांगी है, Kanwar Yatra के दौरान शिव का रथ खीचने पर कटरपंथियों ने बॉयकोट किया था, साथ ही सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी वायरल हुआ था, Bihar की नदियों उफान पर है, Ganga, Koshi और Gandak सहित कई छोटी-बड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, UP के Lucknow में Gomati River में पानी बढ़ने से निचले हिस्सों में बाढ़ आ गई है, UP के Ghosi Bypoll में I.N.D.I.A. गठबंधन की पहली परीक्षा होगी, Samajwadi Party के उम्मीदवार Sudhakar Singh के लिए आज चुनाव प्रचार करेंगे Akhilesh Yadav, BJP प्रत्याक्षी Dara Singh के लिए 2 September को CM Yogi की रैली है, 5 September को वोटिंग होगी और 8 September को चुनाव के नतीजे आएंगे, India Auto Sector के लिए आज बड़ा दिन है, केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari आज पूरी तरह से एथेनॉल से चलने वाली कार करेंगे लॉन्च, Petrol पर निर्भरता कम करने के लिए Modi Govt का ये बड़ा कदम है, Pakistani नागरिक Seema Haider पर बन रहीं फिल्म Karachi To Noida का पोस्टर जारी किया गया है, फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी, आज सीमा से राखी बंधवाने जाएंगे वकील AP Singh।