Top Headlines: सुबह की बड़ी ख़बरें | Top Headlines This Morning | September 30, 2022
Congress President (Congress President Election) पद के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है, Shashi Tharoor और Digvijaya Singh अपना नामांकन दाखिल करेंगे, सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि G-23 Group का कोई नेता भी पर्चा भर सकता है, तो वहीं दूसरी ओर Rajasthan CM को लेकर के Sonia Gandhi कोई बड़ा फैसला कर सकती है, इस सियासी संकट के बीच Sachin Pilot ने Sonia Gandhi से मुलाकात कर कहा कि 2023 में सरकार बनाना पहली प्राथमिकता है, PM Modi के Mission Gujarat का आज दूसरा दिन है, आज पीएम Vande Bharat Express को हरी झंड़ी दिखाएंगे, साथ ही Metro के दो चरणों का भी शुभारंभ करेंगे। राज्य को कई विकास कार्यों की सौगात भी देंगे, PFI Ban के बाद से आज पहला Juma है, Namaz को लेकर के आज Uttar Pradesh के कई जिलों में अलर्ट जारी है, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जा रही है, साथ ही प्रशासन ने लोगों से शांति बनाने की अपील की है।#congresspresidentelection #pmmodi #pfi
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited