Top Morning Headlines Today | सुबह की सबसे बड़ी खबरें | 2 Army Officers & J&K Police DSP Martyred
2 Army Officers and J&K Police DSP Martyred in Anantnag | Jammu and Kashmir के अनंतनाग में आतंकियों से Encounter में Army Colonel Major और DSP शहीद हो गए है, सुरक्षाबलों ने अबतक 2 आतंकियों को ढेर किया है, सुरक्षाकर्मियों की टीम 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पहुंची थी, हालांकि इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, Madhya Pradesh Election को लेकर BJP केंद्रीय चुनाव समिति की देर रात माथापच्ची हुई, सूत्रों के मुताबिक 30 और सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय हो गए है, बैठक में PM Modi, Amit Shah और JP Nadda समेत राज्य के Chief Minister Shivraj Singh Chauhan भी मौजूद थे, आज PM Modi का Madhya Pradesh और Chhattisgarh का दौरा है, सुबह सवा 11 बजे बिना पैट्रो-केमिकल समेत 10 औद्योगिक परियोजनाओं की 50 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात देंगे, दोपहर 3.15 बजे Raigarh में 6 हजार करोड़ की परियोजनाओं को जनता के लिए समर्पित करेंगे, Parliament के Special Session का एजेंडा आया सामने, 18 से 22 September तक सत्र में संविधान सभा से लेकर 75 वर्षों की यात्रा पर चर्चा की जाएगी, Advocate संशोधन और मुख्य निर्वाचन आयोग नियुक्ति समेत 4 विधेयक का भी जिक्र, Congress नेता Jairam Ramesh ने Tweet कर कहा कि पर्दे के पीछे कुछ और, विपक्षी गठबंधन करेगा विरोध, Azam Khan के ठिकानों पर Income Tax की छापेमारी से बौखलाई Samajwadi Party, SP सांसद Shafiqur Rahman Barq ने कहा कि आजम पर जुल्म हो रहा है, इंसान को इंसानियत से जीने नहीं दिया जा रहा, Rajasthan में VAT के ज्यादा दरों के खिलाफ Petrol Pump मालिकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है, कल तक मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी दी गई है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited