Top Morning Headlines Today | सुबह की सबसे बड़ी खबरें | Arvind Kejriwal | ED | BJP | Congress

Arvind Kejriwal News Updates | Delhi Liquor Scam Case में आज Arvind Kejriwal की ED के सामने पेशी होगी, Punjab के CM Bhagwant Mann समेत दिल्ली के सभी मंत्री पेशी के वक्त रहेंगे मौजूद, Arvind Kejriwal की पेशी पर Majinder Singh Sirsa का दावा, बोले ED के सामने पेश नहीं होंगे केजरीवाल, राजघाट पर Delhi BJP देगी धरना, Cash For Query Scam Case में आज Parliament की आचरण समिति की बैठक होगी, सुबह 11 बजे Mahua Moitra को बुलाया गया है, महुआ ने कारोबारी Darshan Heeranandani से की जिरह की मांग, Maratha Reservation को लिए Manoj Jarange का अनशन 9वें दिन भी जारी रहा, बुधवार से पानी भी त्यागा, Maharashtra के कई जिलों में हिंसा और आगजनी की घटनाएं सामने आई है, साथ ही इटंरनेट सेवाओं को भी बंद रखा गया है, Bihar के Chapra में बड़ा नाव हादसा हुआ है, Sarayu River में डूबने से दो महिलाओं की मौत हो गई है, 9 लोगों को बचाया गया है, साथ ही 7 लोग अभी लापता है, Cricket World Cup में लगातार सातवी जीत के लिए मैदान में उतरेगी Team India, Mumbai के Wankhede Stadium में दोपहर दो बजे Sri Lanka से मुकाबला होगा।