BJP Wins in Rajasthan, MP and Chhattisgarh News Updates | Rajasthan और Chhattisgarh में BJP ने लगाई Congress के किले में सेंध, तो Madhya Pradesh में बंपर जीत के साथ की दमदार वापसी, Telangana में KCR को पटखनी देकर Congress ने मारी बाजी, 3 राज्यों की प्रचंड जीत पर PM Modi ने कहा कि ये चुनाव नतीजे 2024 में जीत की हैट्रिक की गारंटी है, देश को जातियों में बांटने वालों को जनता ने सबक सिखाया है, तीन राज्यों में करारी शिक्सत के बाद INDI Alliance में रार बढ़ गई है, सहयोगी दलों ने Congress पर उठाए सवाल, बुधवार को Mallikarjun Kharge के आवास पर जुटेंगे गठबंधन के नेता, Mizoram Vidhan Sabha Election के वोटों की गिनती आज है, सभी 40 सीटों पर बनाए गए काउटिंग सेंटर, कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना होगी, Parliament के Winter Session की आज से शुरुआत हो रही है, 22 December तक चलने वाले सत्र में 15 बैठके निर्धारित, एजेंडे में 19 विधेयक, कार्यवाही से पहले INDI Alliance के सभी नेताओं की बैठक होगी, Cash for Query Case में सांसद Mahua Moitra पर हो सकता है बड़ा एक्शन, आज Lok Sabha में पेश की जाएगी Ethics Committee की रिपोर्ट, सदस्यता खत्म करने की सिफारिश की गई है।