Top Morning Headlines Today | सुबह की सबसे बड़ी खबरें | Delhi Air Pollution | Maratha Reservation
Delhi Air Pollution News Updates | गैस चैंबर बनीं देश की राजधानी Delhi, दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में Air Quality Index 700 के पार पहुंचा, दिल्ली में पांचवी तक के स्कूलों को बंद किया गया है, साथ ही निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी गई है, 10 दिन बाद खत्म हुआ Maratha Reservation पर Protest, Maharashtra Govt को दो महीने का दिया गया अल्टीमेटम, Manoj Jarange को जल्द से जल्द हल निकालने का दिया गया है आश्वासन, Chhattisgarh के दौरे पर आज गृह मंत्री Amit Shah रहेंगे, Raipur में BJP का संकल्प पत्र जारी करेंगे शाह, Kabeer Dham में विजय संकल्प महारैली कर लोगों को संबोधित भी करेंगे, Sangareddy से Asaduddin Owaisi ने Rahul Gandhi पर निशाना साधा, कहा सिर पर टोपी और चेहरे पर दाढ़ीवालों से नफरत करते है राहुल, साथ ही BJP से पैसे लेकर Amethi में चुनाव हारने का भी आरोप लगाया, Mahadev Batting App Case में ED को बड़ी कामयाबी मिली है, Raipur से चार करोड़ 20 लाख की नकदी बरामद की गई है, बताया जा रहा है कि Dubai से रकम आई थी, Election में किया जाना था इस्तेमाल, ICC Cricket World Cup में लगातार सात मैच जीतकर भारत ने फाइनल का टिकट पक्का किया, Mohammed Shami और Jasprit Bumrah ने 55 रन पर Sri Lanka की टीम को समेटा, श्रीलंका के खिलाफ हासिल की वन-डे की चौथी बड़ी जीत।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited