Heavy Rain Alert in Uttar Pradesh | UP के Lakhimpur Kheri, Bahraich, Shravasti, Sitapur और Barabanki में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, लखीमपुर में स्कूल और कॉलेजों को आज भी बंद किया गया है, Rajasthan के कई जिलों में बारिश को लेकर Yellow Alert जारी किया गया है, Ayodhya में Shri Ram Temple पर ST Hassan की सियासत, उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का राजनीतिकरण किया गया है, PM Modi के हाथों नहीं, किसी साधु-संत के हाथों उद्घाटन हो तो अच्छा होता, संवैधानिक पद पर बैठा इंसान इसका उद्घाटन ना करें, INDIA Alliance में शुरु हुआ पीएम पद की दावेदारी का खेल, Lalan Singh ने कहा कि Nitish Kumar में देश के नेतृत्व की क्षमता है, आज शाम 4 बजे Delhi में Sharad Pawar के घर पर इंडिया गठंबधन की 14 सदस्य वाली कॉर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक होगी, Uttar Pradesh के Banda Jail में बंद Mukhtar Ansari को खुद की जान का खतरा, Barabanki फर्जी एंबुलेंस केस में सुनवाई के दौरान कोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार, Don Brijesh Singh और माफिया Sunder Bhati Gang से हत्या का डर, Asia Cup 2023 में Sri Lanka को 41 रन से हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रनों का टारगेट दिया था, श्रीलंका की पूरी टीम 42वें ओवर में 172 रनों पर ऑल आउट हो गई।