Kerala Blast News Updates | Kerala के Ernakulam Blast में मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया है, आरोपी ने कहा कि यहां यहोवा साक्षी समुदाय की विचारधारा देशविरोधी है, इसलिए किया धमाका, आज सीएम ने बुलाई है बैठक, Kerala Blast के बाद एक्शन में केंद्रीय सरकार, NSG की टीम मौके पर पहुंची, साथ ही Delhi और UP के संवेदनशील इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है, Andhra Pradesh के Vizianagaram में बड़ा रेल हादसा हुआ है, दो पैसेंजर ट्रेन टक्कराने से 8 लोगों की मौत हुई है, साथ ही दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए है, PM Modi की रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर, आज से दो दिन के Gujarat दौरे पर PM Modi, Ambaji Temple में पूजा-अर्चना के बाद पांच हजार आठ सौ करोड़ की परियोजनाओं की उद्घाटन करेंगे, MP Election को लेकर गृह मंत्री Amit Shah का मंथन, नाराज नेताओं को साधने की कवायद की जा रही है, आज CM Shivraj Singh Chauhan भरेंगे पर्चा, Cricket World Cup में भारत की लगातार छठीं जीत, England को 100 रन से दी मात, सेमीफाइनल में बनाई जगह, Rohit Sharma बनें मैन ऑफ द मैच।