Top Morning Headlines Today | सुबह की सबसे बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Aaj Ki Taaja Khabjren

Govt to Bring Delhi Services Bill in Rajyasabha | राज्यसभा में आज पेश होगा 'दिल्ली सेवा बिल', BJP, AAP, Congress ने व्हिप जारी किया, Loksabha से भी मिल चुकी है हरी झंड़ी, उच्च सदन में बहुमत के लिए 119 सांसदों की जरुरत, YSR, BJD और TDP के समर्थन से NDA के पास जीत का जादुई आंकड़ा है, Modi Surname Case में Supreme Court से राहत मिलने के बाद Rahul Gandhi की Loksabha सदस्यता बहाल होने को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है, Adhir Ranjan Chowdhury ने लोकसभा सचिवालय को चिट्ठी लिखी है, राहुल की सांसदी पर Congress सांसद आज करेंगे मंथन, Rajyasabha में I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं की Mallikarjun Kharge के साथ बैठक है, National Handloom Day के मौके पर Pragati Maidan के भारत मंडपम में आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे PM Modi, केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय ( Textile Ministry) के भारतीय वस्त्र और शिल्पकोश का ई-पोर्टल पीएम लॉन्च करेंगे, समारोह में हथकरघा- खादी बुनकर और कारीगर भी भाग ले रहे है, Gyanvapi परिसर में ASI Survey का आज चौथा दिन है, सावन के पांचवे सोमवार पर Kashi Vishwanath Dham में आने वाले श्रद्धालुओं को भीड़ को देखते हुए, 8 की बजाय सुबह 10 बजे से सर्वे शुरु होगा, बता दें रविवार को ASI ने तहखाने में जाकर किया था सर्वे, दीवारों की 3D फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई गई, Nuh विवाद मामले में अबतक 150 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, प्रशासन ने कहा कि अवैध अतिक्रमण पर एक्शन जारी रहेगा, नूंह में 8 अगस्त तक इंटरनेट बंद किया गया है, आज कर्फ्यू में 4 घंटे की रियायत मिलेगी।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited