Top Morning Headlines Today | सुबह की सबसे बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Aaj Ki Taaja Khabjren

Rajya Sabha Passes Delhi Services Bill | Rajya Sabha में Modi Govt की बड़ी जीत, Delhi Services Bill दोनों सदनों से पास, राज्यसभा में इसके पक्ष में 131 वोट पड़े, तो विरोध में 102 वोट पड़े, दिल्ली के असली बॉस होंगे उपराज्यपाल, अब दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार LG के पास होगा, Arvind Kejriwal ने कहा कि ये दिल्ली की सत्ता हथियाने की कोशिश है, तो वहीं दूसरी ओर Aam Aadmi Party के सांसद Raghav Chadha मुश्किलों में फंस गए है, Delhi Services Bill को सेलेक्ट कमेटी में भेजने के प्रस्ताव पर 5 सांसदों के दस्तख़त और नाम के गलत इस्तेमाल का आरोप उन पर लगा है, सदन में गृह मंत्री Amit Shah ने कहा ये सदन की कार्यवाही में फर्जीवाड़ा, दोषी के खिलाफ तुरंत जांच हो, राज्यसभा के उपसभापति ने आश्वासन दिया है, राधव चड्ढा ने कहा कि नोटिस मिलने पर जवाब दूंगा, Modi Govt के खिलाफ Congress के अविश्वास प्रस्ताव पर Lok Sabha में आज से 10 August तक चर्चा चलेगी, BJP की ओर से Nishikant Dubey शुरुआत करेंगे, सांसदी बहाल होने के बाद लोकसभा पहुंचे Rahul Gandhi, दोपहर 12 बजे सदन में भाषण देंगे, आज Bihar, Uttarakhand और Himachal Pradesh में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, पहाड़ों पर चट्टान खिसकने से अबतक कई रास्ते बंद है, Dehradun में मूसलाधार आफत, पुलिस ने जान जोखिम में डालकर भंवर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, Madhya Pradesh के Khandwa में Kanwar Yatra के दौरान भारी हंगामा हुआ है, दो पक्षों में भिड़ंत के बाद जमकर हुई पत्थरबाजी, जिसके बाद कई गाड़िया चकनाचूर हो गई, पुलिस ने पत्थरबाजों पर लाठीचार्ज किया, Uttar Pradesh की Prayagraj Police ने माफिया Atique Ahmed की पत्नी Shaista Parveen को भगोड़ा घोषित किया, शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम रखा गया है, पुलिस ने मुनादी कर घर पर लगाया Kurki का नोटिस, सरेंडर ना करने पर शाइस्ता के खिलाफ कार्रवाई होगी।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited